• Breaking News

    Blog Ke Liye Godady Se Hosting Kaise Kharide

    Blog Ke Liye Godaddy Se Hosting Kaise Kharide.


    लगभग हर कोई अपना खुद का एक Blog बनाना चाहता है, जिसके लिए लोगो को Hosting कि जरूरत पड़ती है। आप एक कोई सा भी बढ़िया Hosting ले लीजिये मैं यह आपको Recomended करूँगा की आप Godaddy से Hosting ले।Godaddy का Hosting आपके Blog के लिए बहुत अच्छा  होगा ,जिससे आपको आगे चलकर कुछ भी Problem नही होगा आज  हम आपको बताएंगे कि Godady Se Hosting Kaise Buy Kare Step By Step, बताये गए Step को Follow करें। 

    How To Buy Web Hosting From Godaddy Step By Step?


    1. सबसे पहले आपको Godaddy के Official वेबसाइट पर जाना है , Google Search बॉक्स में आपको Godaddy लिखना है,।फिर आपको Search वाले Button पर Click कर देना है।

     जब आप Godaddy वेबसाइट के होम Page  पर पहुच जाएंगे तो आपको सबसे पहले Hosting वाले Option पर Click कर देना है। 



    Blog Ke Liye Godady Se Hosting Kaise Kharide
    Blog Ke Liye Godady Se Hosting Kaise Kharide





    यह भी पढ़े :-


    ■ Blog Me Seo Kaise Kare-Blogger Seo Tips In Hindi 



    2. अब आपके सामने कुछ ऐसा Page नजर आएगा ,आपको Web Hosting वाले Option पर Click कर देना है। 



    3. अब आपके सामने नया Page खुलेगा  जिसमे आप बहुत सारे Hosting के Plan देख सकते हैं। यह पर आपको बहुत सारे Plan देखने को मिलेंगे जैसे कि :- Starter, Economy, Deluxe, Ultimate Etc आपको देखने को मिलेंगे। इन सबमे आपको Plan के हिसाब से पैसे देने पड़ेंगे। यहा पर मैं Starter वाला Plan को खरीदने वाला हु, आप को जो भी Hosting लेना होगा तो आप ले सकते है फिलहाल मै यहा पर सबसे सस्ता वाला Plan लेने वाला हु। 




    तो सबसे पहले आप अपने Plan को Select करिये फिर Add To Cart वाले Option पर Click कर देना है।




    4. अब आपके सामने एके ऐसा Page नजर आएगा जिसमे आप देख सकते है कि  अपने Plan को कितने दिनों के लिए खरीदना हैं।   आपको जितने भी दिनों के लिए होस्टिंग खरीदना है खरीद सकते हैं। मैं यह 1 महीनों के लिए Hosting को खरीद रहा हु, तो चलिए मैं यहा 1 Month वाले पर Select कर लिया। फिर आपको Continue With These Options पर Click कर देना है। 



    5. अब आपके सामने एक नया Page Open होगा इसमे आप Credit Card, Debit Card , Net Banking Etc द्वारा Payment कर सकते हैं। यहा पर मैं Credit Card का Use करने वाला हु। अब आपको  Country/Region में India Select करना है और आपको नीचे वाले Option में अपना Card No , Card की Expiry Date , और Security Code में आपके अपने ATM की Password डालना है, जिसे गुप्त नंबर भी कहते हैं। फिर आपको Complete Purchase पर Click कर देना है।







    यह भी पढ़े :-


    6. इसके बाद आपको नया पेज देखने को मिलेगा यह पर फिर आपको अपना ATM नंबर  है इसके बाद Make Payment वाले Option पर Click कर देना है। और इसके बाद ATM कार्ड का Pin नंबर डालना डालना है फिर Submit वाले Option पर Click कर देना है।



    7. अब आपको नया Windows खुलेगा जिसमे आपके Registred मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उस OTP को आप यहा नीचे डाल दीजिये और Submit वाले Option पर Click कर दीजिए।



    यह भी पढ़े :-


    ■ 
    Blog Banane Ke Bad Google Adsense Ke Liye Kab Aur Kaise Apply Kare




    8. Congratulations अब आपका Hosting Succecfully Buy हो चुका है, आपके सामने Thank You For Your Order लिखा हुआ नजर आएगा तो समझ कीजिये आप Hosting खरीद चुके है।



    तो आप सिख चुके हैं कि Godaddy Se Hosting Kaise Buy Kare.ऊपर दिए गए जितने भी आर्टिकल लिखे गए है इस Step को Follow करके आप Hosting खरीद सकते हैं।  अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो  कृपया कर के इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook , Instagram पर जरूर भेजे|

    No comments

    Please Give Me A Feedback How Did The Articals

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728