20+High Quality Dofollow Backlink Generator Site List 2019
20+High Quality Dofollow Backlink Generatr Site List 2019
आज मैं आपको Backlink के बारे में बताने वाला हु की High Quality Backlink Kaise Banaye जाते हैं बहुत सारे Blogger को ये बात समझ मे नही आती है कि आखिर वो Backlink बनाये तो कैसे बनाये जिसके चलते Blogger काफी परेशान रहते हैं लेकिन घबराने की कोई जरूरत नही है क्योंकि आज मैं Backlink बनाने के लिए क्या-क्या Process होता है.
Blog Ke Liye High Quality Backlink Kaise Banaye 2019 |
Backlink आपके Site पे Organic Traffic बढ़ाने में काफी मदद करता है लेकिन अगर आप Low Quality Backlink बनाते हैं तो आपका Site का Rank Down हो सकता है इसीलिए High Authority वाले Website से Backlink बनाये जिसका DA, PA अच्छा हो ।
High Quality Dofollow Backlink Kaise Banaye
वैसे तो Backlink दो प्रकार के होते हैं Do-Follow Backlink और No-Follow Backlink चलिए इनके बारे में विस्तार से बताता हूँ।
1. Do-Follow Backlink :- ये वो Backlink होते हैं जो किसी ,आएक Website से दूसरे Website में जाने के लिए रास्ता देता है इसी को Do-Follow Backlink कहा जाता है Do-Follow Backlink आपके Site को Rank और Search Engine से Traffic लाने में काफी मदद करता है
यह भी पढ़े :-
■ Seo Backlink Checker And Competitor Research Tools In Hindi
2. No-Follow Backlink :- ये वो Backlink होते हैं जो किसी एक Website से दुसरे Website तक नही पहुच पाते हैं अर्थात इस Backlink को Google Follow नही करता है और यह No-Follow Backlink आपके Site को Rank कराने में मदद नही करता है उन्हें हम No-Follow Backlink कहते हैं
Low Quality Links :- ये वो Link होते हैं जब आपके Site पर कोई Spam,Trash, या किसी Adult Site से आपके Site पे Visit करता हूं तो उसे Low Quality Links कहते हैं ऐसे Site से भुलकर भी Backlink नही बनाना चाहिए।
High Quality Links :- ये वो Link होता है जो किसी High Quality Website से Backlink मिलता है जिसका Domain Authority और Page Authority ज्यादा हो जैसे अगर आपके साइट पे Wikipedia साइट से Backlink मिलता है तो Use हम High Quality Backlink कहते हैं High Quality Backlink Seo और Ranking के लिए काफी अच्छा है आप Quality Backlink बना सकते हैं
यह भी पढ़े :-
■ Blog Me Submitted Url Marked Noindex Kaise Fix Kare
Friends यहाँ पर मैं आपको 20 Backlink बनाने वाले Site का Link Provide कर दे रहा हु जिसकी मदद से आप High Quality Backlink बना सकते हैं और साथ ही साथ DA PA भी यहाँ पर Provide किया गया है।
High Quality Backlink List
ऊपर दिए गए List में से किसी एक Site पर मैं आपको बताता हूं कि उस पर Backlink कैसे बनाते हैं।
1. सबसे पहले आप ऊपर दिए गए कोई भी Site को Select करे जैसे मैं Small Seo Tools वाले Site पर Click कर देता हूँ।
2. अब आपके सामने नया Page Open होगा इसमे आपको अपना Site का Post का Url डालना है फिर Make Backlink वाले Option पे Click जार देना है बस बैकलिंक बनना Start हो जाएगा.
तो इसी प्रकार से ऊपर दिया गया हर एक Site को Open करना है फिर इसमे आपको अपना Site का अलग-अलग Url डालना है फिर Backlink Create करना है.
Blog Ke Liye High Quality Backlink Kaise Banaye 2019 |
तो इसी प्रकार से ऊपर दिया गया हर एक Site को Open करना है फिर इसमे आपको अपना Site का अलग-अलग Url डालना है फिर Backlink Create करना है.
इसके अलावा आप किसी high Authority वाले Site में Guest Post कर सकते है इससे आपके Site की Ranking Improve होगी , लेकिन ध्यान ररखे आप जो Post लिख रहे हों वो Post User के लिए Helpfull रहन चाहिए नही तो Admin आपके Post को Approve नही करेगा ,
साथ ही साथ आप High DA , PA वाले Site पे Comment करके अच्छा खासा Backlink बना सकते हैं.
लेकिन एक बात आपको ध्यान में रखना है कि आप जिस website से Backlink बना रहे हों उसका DA PA एक बार जरूर कर ले नही तो बनाएँ गए Backlink Low Quality Backlink हो सकता है अगर आपको Backlink Kya है ज्यादा Deeply जानना है तो ये Post पढ़िए.
यह भी पढ़े :-
■ Backlink Kya Hai High Quality Backlink Kais Banaye?
तो आप सिख चुके हैं कि High Quality Dofollow Backlink Kaise Banaye जाते हैं मुझे उम्मीद है कि उपर बताए गए Step को आप अच्छे से समझ गए होंगें, अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो कृपया कर के इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook , Instagram , Twitter पर जरूर भेजे|
साथ ही साथ आप High DA , PA वाले Site पे Comment करके अच्छा खासा Backlink बना सकते हैं.
लेकिन एक बात आपको ध्यान में रखना है कि आप जिस website से Backlink बना रहे हों उसका DA PA एक बार जरूर कर ले नही तो बनाएँ गए Backlink Low Quality Backlink हो सकता है अगर आपको Backlink Kya है ज्यादा Deeply जानना है तो ये Post पढ़िए.
यह भी पढ़े :-
■ Backlink Kya Hai High Quality Backlink Kais Banaye?
तो आप सिख चुके हैं कि High Quality Dofollow Backlink Kaise Banaye जाते हैं मुझे उम्मीद है कि उपर बताए गए Step को आप अच्छे से समझ गए होंगें, अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो कृपया कर के इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook , Instagram , Twitter पर जरूर भेजे|
bahut he badiya jankari share ki hai apne.
ReplyDeleteRovin Singh Thanks Bro
Delete