Blogspot Me Popup Push Notification Kaise Lagaye
Blogspot Me Push Notification Service Kaise Lagaye
Hello Friends आज के इस Topic में मैं आपको बताने वाला हु की आप आपने Blogspot Website Me Popup Notification Kaise Laga सकते हैं बहुत सारे Blogger लोग इसे जानते जैसे आपने किसी भी व्यक्ति की Website खोली होगी और वहाँ पर एक Popup Notification Show हुवा होगा लेकिन आपके मन मे एक सवाल होगा कि ये आखिर में होता क्या है।
Blogger Me Push Notification Service Kaise Add Kare |
चलिए इसके बारे में मैं आपको बताता हूं ये एक तरह का Notification होता है जिससे अगर कोई भी Visitor आपके Website पे उस Push Nofication को Alow करता है तो वो Visitor आपके हर Blog Post का Notification पा सकता हैं।
इसे Use करने से आपके Blog पर Visitor Daily आते रहते हैं इसीलिए मैं आपको Recommended करूँगा की आप अपने Blog में Popup Notification का Use करें।
Blogspot me Push Engage Notifications Kaise Lagaye
1. सबसे पहले आपको एक Site पे जाना होगा जिसका नाम है Push Engage सबसे पहले आप इस पर Click कर दें यहाँ पर Sign Up For Free का Option आएगा उस पर Click कर देना है।
Blogger Me Push Notification Service Kaise Lagaye |
यह भी पढ़े :-
2. अब आपके सामने कुछ नया सा Page देखने को मिलेगा सबसे पहले आप अपना Email Id , Site Url , Site Name , Mobile Number , Password Etc और यहाँ पर आप इसका Term And Condition अच्छे से पढ़ ले फिर Tik Mark लगा दे और फिर Last में Register वाले Option पर Click कर दें।
Blogger Me Push Notification Service Kaise Add Kare |
3. जैसे ही आप Register वाले Option पर Click करेंगे तो आपके सामने एक Email आएगा उसमे आपको उस Link को Activate करना होगा सबसे पहले आप इस नीचे दिए गए Link पर Click कर दें और इसे Activate कर दें।
Blogger Me Push Notification Service Kaise Lagaye |
4. अब आपके सामने नॉय पेज Open होगा जिसमें आप Push Engage के Dashboard पे पहुँच जाएंगे सबसे पहले आपको यहाँ No वाले Option पर Click कर दें या आप इसे Option को Skip भी कर सकते हैं
Blogger Me Push Notification Service Kaise Add Kare |
यह भी पढ़े :-
■ How To Add Code Box In Blogger Post In Hindi
5. अब आपको इस Setting वाला Option को Click करना है फिर Installation Setting में Click करना है यहाँ पर दिए गए Step को आप अच्छे से Follow कीजिये
Blogspot Me Popup Push Notification Kaise Lagaye |
अगर आप इसे Customize करना चाहे तो इसे Customize भी कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए Step को Follow कीजिये।
यह भी पढ़े :-
■ Blog Banane Ke Bad Google Adsense Ke Liye Kab Aur Kaise Apply Kare
● Site Name :- इसमें आपको अपना साइट का नाम लिखना है जैसा कि Gulapsha आप नीचे दिए गए Image में देख सकते हैं।
● Site Url :- इस वाले Option में आपको अपना Site का Url लिखना है।
● Site Image :- इस वाले Option में आप अपना Site के लिए Image लगा सकते हैं।
Blogspot Me Popup Push Notification Kaise Lagaye |
● Choose Website Type And Add Script :- इस वाले Option में आप अपने Webiste के According इसे Choose कर सकते हैं अगर आपके Website में Http है तो आप http वोडे Option को Select करे यदि आपके Website में Https है तो आप Https वाले Option का Use करें।
फिलहाल मैं यहाँ पर Https वाला Option ही Choose कर लेता हूं क्योंकि मेरे साइट में Https Enable है फिर नीचे दिए गए Code को Copy कर लेना है।
Blogger Me Push Notification Service Kaise Lagaye |
● Setup Welcome Notification :- ईस Option में Notification Title, Notification Message और Notification Url Etc इसमे आप इसे अच्छे से Customize कर सकते हैं।
Blogger Me Push Notification Service Kaise Add Kare |
यह भी पढ़े :-
■ Blog Par Seo Friendly Post Kaise Likhe - Top 10 Tips
ऊपर दिए गए सारे Step By Default है अगर आप इसे Change करना चाहते हैं तो इसे Change कर सकते हैं बाकी आगे आपकी मर्जी, चलिए सबसे पहले ऊपर दिए गए कोड को कॉपी कर लेना है।
6. अब आपको Blogger के Site में जाना है Blogger.Com इसमें लॉगिन हो जाये Theme पे Click करना है फिर Edit Html वाले Option पे Click कर देना है।
Blogger Me Push Notification Service Kaise Lagaye |
7. सबसे पहले <head> के Just नीचे Copy किये गए Code को Paste करना है फिर Save Theme पे Click कर देना है।
Blogger Me Push Notification Service Kaise Add Kare |
अगर आप चाहे तो Subscribe Diolagbox Setting का Use करके इसे अच्छे से Customize कर सकते हैं।
Blogger Me Push Notification Service Kaise Lagaye |
यह भी पढ़े :-
Congrats तो आप सिख चुके हैं कि Blogger Me Popup Push Notification Kaise Lagaye अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो कृपया कर के इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook , Instagram , Twitter पर जरूर भेजे|
No comments
Please Give Me A Feedback How Did The Articals