How To Fix Submitted Url Marked Noindex Blogger Site In Hindi
Blog Me Submitted Url Marked Noindex Kaise Fix Kare.
बहुत से ऐसे Blogger होते हैं जिसके Site में ये Error आता रहता है 'Submitted Url Marked Noindex' लेकिन रुकिए क्या आप जानते है कि इसके आने से आपके Site की Ranking पर भी असर पड़ता है जी हां आपने सही सुना अगर ये Error आपके Site में भी आता है तो आपकी Site की Ranking Down होती जाएगी.
Blog Me Submitted Url Marked Noindex Kaise Fix Kare. |
और इसी दौरान अगर आप कोई भी Post की Link को Google Webmaster Tools में Add करोगे तो वह Post Google में Index ही नही होगा इसीलिए अगर ये Error आपजे Site में भी आ रहा है तो आपको इसे Fix करना होगा नही तो आपका Site Down होता जाएगा.
Blogspot Me Submitted Url Marked 'Noindex' Kaise Fix Kare
यहाँ पर आपको Blogspot Blog यानी कि Blogger के बारे में बताने वाला हु आप दिए गए Step को अच्छे से Follow कीजिये
यह भी पढ़े :-
■ Blog Par Seo Friendly Post Kaise Likhe - Top 10 Tips
1. सबसे पहले आपको अपने Blogger.Com में Login करना है login करने के बाद Theme वाले Option ओर Click करना है फिर Edit HTML वाले Option पर Click कर देना है।
Blog Me Submitted Url Marked Noindex Kaise Fix Kare. |
2. अब आपको बस एक छोटा सा Code को Delete करना है यहाँ पर जो आपको <Head> के Niche जो कि Hilight किया हुआ है इसको आपको यहाँ से Delete करना है अगर ये Code आपके साइट में नही है तो चिंता करने की कोई बात नही है आप इसे Skip कर सकते हैं बाकी आगे का Procces कर सकते हैं.
Blog Me Submitted Url Marked Noindex Kaise Fix Kare. |
3. अब आपको ये करना है कि आप Google Webmaster में जाये और वहाँ पे Login हो जाये Login होने के बाद आपके सामने ऐसा Page दिखाई देगा.
Blog Me Submitted Url Marked Noindex Kaise Fix Kare. |
यह भी पढ़े :-
■ Blogger Blog Me Custom Advance Seo Setting Kaise Kare
4. अब आपके सामने एक ऐसा Interface देखने को मिलेगा इसमे आपको Coverage वाले Option पे Click कर देना है
Blog Me Submitted Url Marked Noindex Kaise Fix Kare. |
आपको वहाँ पे Details वाला एक Option दिखेगा जिसके नीचे लिखा होगा Submitted Url Marked 'noindex' आपको इस वाले Option पे Click कर देना है।
Blog Me Submitted Url Marked Noindex Kaise Fix Kare. |
5. जैसे ही आप Submitted Url Marked 'noindex' इस Option पर Click करेंगे तो आपको वो सारी पोस्ट की
यहाँ पे Show होगी आपको बस करना ये है कि बारी बारी से एक एक Post को Select कीजिये और Validation Started वाले Option पे Click कर देना है.
Blog Me Submitted Url Marked Noindex Kaise Fix Kare. |
Blog Me Submitted Url Marked Noindex Kaise Fix Kare. |
यह भी पढ़े :-
■ Blog Par Seo Friendly Post Kaise Likhe - Top 10 Tips
आपको ये सब Setting करने के बाद 2 से 3 दिन तक Wait करना है अगर ये Validation पास हो जाएगा तो आपको एक Conformation Mail आएगा जिसमे लिखा होगा Coverage Issues Successfully Fixed For Site Gulapsha.Com कुछ इस तरह Message आएगा.
अगर फिर भी ये Trick काम न करे तो इसका एक ही उपाय है और वो उपाय यह है कि आप आपने Site का Theme ही Change कर दे मैं Guarantee के साथ बोलूंगा की आपके साइट से ये सब परेशानी दूर हो जाएगी एक बार जरूर Try करके देखें।
यह भी पढ़े :-
■ Seo Backlink Checker And Competitor Research Tools In Hindi
Friends मेरे Site में भी ऐसा हुवा था जिसके कारण मैं भी परेशान था ये Error आने से मेरे Site में जब मैं कोई भी नया Post का Url Google Webmaster Tools में Inspect करता था तब वहाँ पे Url On Google ये लिखा हुवा आता था फिर भी मेरा Post Google में Index नही होता था तब जाके मैने ये Trick आजमाया और यह काम भी कर गया अगर ये Error आपके Blog में भी आ रही हो तो आप इसे Egnore ना करे दिए गए Step को Follow कीजिये .
तो आप सिख चुके है कि Blogger Me Submit Url Marked noindex Kaise Fix Kare अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो कृपया कर के इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook , Instagram , Twitter पर जरूर भेजे|
No comments
Please Give Me A Feedback How Did The Articals