Blogger Blog Me Custom Permalink Kaise Add Kare
Blogger Blog Me Custom Permalink Kaise Add Kare Full Guide
हेलो दोस्तो आज के इस Topic में आपको बताने वाला हु की Blogspot Blog Me Custom Permalink Kaise Use Kare बहुत से ऐसे Blogger होते हैं जिन्हें Blogger में Custom Permalink को Change करने के फायदे के बारे में पता नही होता है। So चलिए मैं आपको बताता हूं कि Blogspot Blog में Custom Permalink कैसे लगाते हैं।
Blogger Blog Me Custom Permalink Kaise Add Kare
|
Permalink क्या है ? (What Is The Permalink)
Internet पर किसी भी Site का जो URL होता है उसको Permalink कहते हैं। अगर आप अपने Blog Post URL को Seo Friendly बनाना चाहते हैं तो अपने Post Title के हिसाब से Permalink बना सकते हैं। Post लिखते वक़्त हम Post के URL को आसानी से अपने Title अनुसार Change कर सकते हैं। Google के जो Crawler होते है , वो Short Link को ज्यादा पसंद करते हैं इसीलिए आप जितना चाहे उतना Post Link को Short कर सकते हैं।
Blogspot में Custom Permalink क्यो Use करें ?
याद रखे Custom Link Short होने के कारण Visitor को आसानी से याद रहेगा और आपके साइट के जो पुराने Visitor है वो भी आपके साइट पर आने लगते हैं। अगर आप Custom Permalink अपने साइट में लगाना चाहते हैं तो Post Link को Edit करते Time Extra Keyword हटा दें और Important Keyword रहने दें। याद रहे Post Link के Word Post Title में Match होनी चाहिए तभी आपका Post Google में Rank करेगा।
■ Blog Banane Ke Bad Google Adsense Ke Liye Kab Aur Kaise Apply Kare
Blogspot Blog में Custom Permalink कैसे Use करें ?
1. सबसे पहले आपको जिस Post का Permalink Change करना है उस Post को Edit करें , जैसे ही Edit के Option पर Click करेंगे अब आपके सामने ऐसा Page देखने को मिलेगा । अब यह आपको " Revert To Draft " वाले Option पर Click कर देना है।Blogger Blog Me Custom Permalink Kaise Add Kare |
■ Backlink Kya Hai High Quality Backlink Kais Banaye
2. अब आपको Right Side Bar में जाना है और Permalink का जो Icon है उस पर Click कर देना है।
3. इसमे पहले से ही Automatic Permalink होगा आपको उसको Custom में रखना है तो Custom Permalink वाले Option पर Click कर देना है। अब इसमें आपको देखना है की आपके पोस्ट की Content इससे Match हो रहा है कि नही अगर नही हो रहा है तो आप का जो Post का Title है Same वही Kewyord Add करें जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं, फिर Last में Publish पर Click कर देना है।
Blogger Blog Me Custom Permalink Kaise Add Kare |
★ Important
● Post Url में Keyword के बीच मे "-" Use करें ।
● Post Url में Keyword के बीच मे (a-z) Word ही Use करें (A-Z) Words बिल्कुल भी Use नहीं करें।
● अगर जरूरी हो तो (0-1) Use करें ।
अगर आप अपने Post को Google में Rank करवाना चाहते है तो ऊपर दिए गए स्टेप को Follow कीजिये । Blogging में Succes होने के लिए Blog की Seo रैंकिंग4 अच्छा रहेगा तभी आपका Blog Google के First पेज पर आएगा ।
तो अब आप सिख चुके है कि Blogger में कस्टम Permalink कैसे लगाया जा सकता है। अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो कृपया कर के इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook , Instagram पर जरूर भेजे|
No comments
Please Give Me A Feedback How Did The Articals