Blogger Post Ka Date Aur HTML Kaise Remove Kare
Blogger Post Ka Date Aur HTML Kaise Remove Kare
Hi Friends आज के इस Post में मैं आपको बताने वाला हु। आप आपने Blogger Post में से Date और HTML को Remove कर सकते हैं। जो लोग Blogger Use करते है उनके Post के बीच मे Date और अंतिम में HTML लगा रहता है। अगर वही बात Wordpress User के लिए कही जाए तो उनके पोस्ट के बीच मे Date और HTML नही रहता है।Blogger Post Ka Date Aur HTML Kaise Remove Kare |
Example के लिए आप नीचे का URL देख सकते हैं। लेकिन अभी तक कोई ऐसा Setting नही आया कि आप अपने Blogger साइट से Date और HTML को Remove नही कर सकते हैं, लेकिन हा Coding की मदद से आप उसे Remove कर सकते हैं। यह पर दो Demo है पहला Url Blogger का है और दूसरा Url Wordpress का है। अगर आप चाहते है कि हमारा ब्लॉग Wordpress को तरह दिखे तो Step By Step इस Artical को Follow करें।
1. Blogger Url:- https://www.gulapsha.com/2019/03/blogger-blog-me-custom-permalink-kaise-add-kare.html?m=1
2. Wordpress Url :-
https://www.gulapsha.com/blogger-blog-me-custom-permalink-kaise-add-kare
यहाँ पर दो Url है पहला Url Blogger का है। इसमे पहले Domain Name है इसके बाद Date , Post का Title है फिर लास्ट में Html है, इससे ये पता चलता है कि ये साइट Blogger पर बनी हुई है। और जो दूसरा Url है वो Wordpress का है इसमे पहले Domain Name है , फिर इसके बाद Post Title है। उससे यह पता चलता है कि ये जो Url है वो Wordpress की है। अगर आप चाहते है कि आपका Blogger Website का Url Wordpress के Url जैसा Show करे तो आप कर सकते हैं। तो चलिए चलते है अपने Topic की ओर ।
Blogspot Blog Post Ka Date Aur HTML Kaise Remove Kare Full Guide
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Browser में जाना है , Blogger.Com में Login होना है।Step 2. अब आपको Theme वाले Option पर Click कर देना है फिर Edit HTML पर Click करना है।
Step 3 . अब आपको Ctrl+F Press करना है और ये <Head> लिखकर Enter Press करना है। जैसे ही आप Enter Press करेंगे आपके सामने कुछ ऐसा पेज नजर आएगा । ये <Head> का Page 4 नंबर या 5 नंबर पर आपको आसानी से मिल जाएगा ।
Step 4. अब नीचे दिये गए Code को कॉपी करना है।
No comments
Please Give Me A Feedback How Did The Articals