• Breaking News

    Blogger Post Ka Date Aur HTML Kaise Remove Kare

    Blogger Post Ka Date Aur HTML Kaise Remove Kare

    Hi Friends आज के इस Post में मैं आपको बताने वाला हु। आप आपने Blogger Post में से  Date और  HTML को Remove कर सकते हैं। जो लोग Blogger Use करते है उनके Post के बीच मे Date और अंतिम में HTML लगा रहता है। अगर वही बात Wordpress User के लिए कही जाए तो उनके पोस्ट के बीच मे Date और HTML नही रहता है। 

    Blogger Post Ka Date Aur HTML Kaise Remove Kare
    Blogger Post Ka Date Aur HTML Kaise Remove Kare



    Example के लिए आप  नीचे का URL देख सकते हैं। लेकिन अभी तक कोई ऐसा Setting नही आया कि आप अपने Blogger साइट से Date और HTML को Remove नही कर सकते हैं, लेकिन हा Coding की मदद से आप उसे Remove कर सकते हैं। यह पर दो Demo है पहला Url Blogger का है और दूसरा Url Wordpress का है। अगर आप चाहते है कि हमारा ब्लॉग Wordpress को तरह दिखे तो Step By Step इस Artical को Follow करें।

    1. Blogger Url:- https://www.gulapsha.com/2019/03/blogger-blog-me-custom-permalink-kaise-add-kare.html?m=1

    2. Wordpress Url :-

    https://www.gulapsha.com/blogger-blog-me-custom-permalink-kaise-add-kare

    यहाँ पर दो Url है पहला Url Blogger का है। इसमे पहले Domain Name है इसके बाद Date , Post का Title है फिर लास्ट में Html है, इससे ये पता चलता है कि ये साइट Blogger पर बनी हुई है। और जो दूसरा Url है वो Wordpress का है इसमे पहले Domain Name है , फिर इसके बाद Post Title है। उससे यह पता चलता है कि ये जो Url है वो Wordpress की है। अगर आप चाहते है कि आपका Blogger  Website का Url Wordpress के Url जैसा Show करे तो आप कर सकते हैं। तो चलिए चलते है अपने Topic की ओर ।



    Blogspot Blog Post Ka Date Aur HTML Kaise Remove Kare Full Guide

    Step 1. सबसे पहले आपको अपने Browser में जाना है , Blogger.Com में Login होना है।

    Step 2. अब आपको Theme वाले Option पर Click कर देना है फिर Edit HTML पर Click करना है।

    Step 3 . अब आपको Ctrl+F Press करना है और ये  <Head> लिखकर Enter Press करना है। जैसे ही आप Enter Press करेंगे आपके सामने कुछ ऐसा पेज नजर आएगा । ये <Head>  का Page 4 नंबर या 5 नंबर पर आपको आसानी से मिल जाएगा ।



    Step 4. अब नीचे दिये गए  Code को कॉपी करना है।



    Step 5. यहाँ पर जो ऊपर में Code दिया गया है उसको Copy करना है फिर <Head>के Just नीचे Copy किया गया Code को Paste कर देना है। फिर SaveTheme पर Click करना है। अब आप अपने Post को Refresh करके देखिए इसमे से ।Date और Html Remove हो गया होगा।

     How To Remove Date And HTML In Blog Post Full Guide
    Blogger Post Ka Date Aur HTML Kaise Remove Kare

    Blogspot Blog Ka Date Aur HTML Remove Karne Ke Nuksan



    अगर आप अपने ब्लॉग में Permalink का Date और Html Remove करते हैं तो आपका यह बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है। Suppose That मान लीजिये अगर आपका बहुत सारा Post Google में Index है और वह Post Google में Rank भी कर रहा है तो Permalink Ka Date Aur Html Remove  बिल्कुल भी न करे इससे ये नुकसान होगा कि अगर आप Permalink में से Date और Html को Remove  करते हैं तो आपका Post पर जो भी जाएगा उसे Error 404 नजर आएगा।


    ■ Blog Post Content Ko Chori Hone Se Kaise Bachaye Full Guide In Hindi.


    हां अगर आपका Blog में कम Post है और वह अभी तक Google में Index नही है तो आप ये Trick Use कर सकते हैं।



    ये Trick मैंने अपने Site Gulapsha.Com पर Try किया था ये ट्रिक से मेरे इस Website में जब मैं कोई भी Post को Refresh करता तो Error 404 का Massage आता था। लेकिन मैंने उस  Code को  Remove कर दिया। ये Trick का Use तभी करे जब आपका Blog बिल्कुल नया हो।



    तो अब आप सिख चुके है कि Blogger me Permalink Ka Date Aur Html कैसे हटाया जा सकता है। अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो  कृपया कर के इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook , Instagram पर जरूर भेजे|

    No comments

    Please Give Me A Feedback How Did The Articals

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728