• Breaking News

    Blog Me Seo Kaise Kare - Blogger Seo Tips


    Blog Me Seo Kaise Kare-Blogger Seo Tips In Hindi


    हर एक नया Blogger जो कि Blog बनाने के बाद उन्हें Seo के बारे में आता नही होता है, तो खासकर उनही लोगों के लिए ये Post है। उन्हें पता नही होता है कि Seo आपके Site के लिए बहित ही Important है.

    Blog Me Seo Kaise Kare - Blogger Seo Tips
    Blog Me Seo Kaise Kare - Blogger Seo Tips 


    जो Blogger होते है वो Seo के पीछे ज्यादा भागते हैं। Seo करने से आपका Blog Google में जल्द ही Rank करेगा । Suppose That मैन लीजिये अगर आपने कोई Artical Google में Search किया उसमे आपको बहुत सारा Result दिखाई देता है। लेकिन उनमें से जो Post बेहतर दिखाई देता है , उन्हें Search Engine पहले स्थान पर Show करता है।
    ■ Blog Par Seo Friendly Post Kaise Likhe - Top 10 Tips

    अब आपके मन मे एक सवाल उठ रहा होगा कि Google को कैसे पता चलता है कि इस Content में बेहतर जवाब है। इसको किनसे Rank करना है तो मैं आपको बता देना चाहता हु की ये सब Seo का कमाल है। तो चलिए मैं आपको इसके बारे में Step By Step बताता हूं।

    Seo क्या है - What Is Seo? 


    Seo यानी कि इसका Full Form  Search Engine Optimization होता है। यह एक ऐसा क्रिया है, जिसका इस्तेमाल करके Blog Post के Artical को Google में या अनेक Search Engine में आसानी से Rank करवा सकते हैं। Google उन्ही Post को ज्यादा Search Engine में जिसका Content अच्छा हो।

    Seo कैसे करे - Seo कितने प्रकार के होते हैं। 


    यदि आपको Seo करना सीखना है तो इससे पहले आपको Seo के अलग-अलग प्रकार के बारे में जानना होगा तभी आप Seo सही ढंग से कर पाएंगे

     Blogger Blog Me Custom Advance Seo Setting Kaise Kare

    वैसे अगर Seo की बात की जाए तो Seo बहुत प्रकार के होते हैं, लेकिन इनमे से जो ज्यादा Use होता है वह इस प्रकार है।

    ● On Page Seo
    ● Off Page Seo
    ● Technical Seo

    On Page Seo कैसे करें?

    On Page Seo उन को कहा जाता है जो Website के Element से जुड़े होते हैं। On Page Seo के अंतर्गत Technical Set Up, Code की Quality , Textual और Visual Content के साथ-साथ User Friendly भी शामिल है। हमे ये पता करना है कि आने Site में Implement और Visibility बढ़ाने के लिए Seo करना चाहिए ।
    चलिए अब मैं आपको कुछ ऐसे ही On-Page Seo के बारे में Step By Step बताता हूं।

    Meta Tag :- Meta Tag में हमारे Blog की Description , Title , Keywords , Language , Country , Author Name ETC की जानकारी होती है। जिससे Search Engine को इनके बारे में पता करना आसान होता है।

    Meta Title :- ये वह Title होता जिसका Use हम Post लिखते Time उसे करते हैं , अगर आप कोई भी Post लिखते है तो Post का Title अच्छे से दे।

    Meta Description :- इस Description में हैम अपने ब्लॉग के बारे में लिखते है जैसे कि आपका Blog किस Topic पर है इसमें आपको 150 Character में लिखना है इससे ज्यादा Character में नही लिखे तो ही अच्छा है।

    Image Alt Tag :- हर एक Post में Image होता है लेकिन जब तक आप Image में Alt Text यानी की Blog Post की Keyword को उस Image के Rename की जगह लिखना पड़ता है। तब जाके Google को Imgae के बारे में पता होता है , इसीलिए जब आप अपने Blog में कोई भी image Add करते है तो उस Image में अपना Blog का Keyword जरूर लिखें।

    ■ Seo Backlink Checker And Competitor Research Tools In Hindi


    Header Tag :- ये बहुत ही जरूरी होता है जब भी आप अपने Blog में कोई भी पोस्ट लिखते है तो H1,H2,H3 Tag जरूर दे इससे ये पता चलता है कि इस Blog Post के अंदर कितने Keyword हैं।

    Sitemap :- Sitemap Site के लिए बहुत जरूरी है, यह आपको Post ,Page को Search Engine में Show कराने के लिए बहुत जरूरी होता है।

    Robots. Txt :-  ये Blog के लिए बहुत ही जरूरी है होता है, जिन Website में Robots.Txt होता है वो Post Search Engine में जल्दी ही Index हो जाते हैं।

    Internal Linking :- ये आपके Blog की Ranking को बढ़ाता है साथ ही साथ आपका Blog के Post को Attractive भी दिखता है इसीलिए अपने Blog में Internal Linking का  Use जरूर करें।

    ● Mibile Friendly :- हमेशा आप कोशिश करे की आपका Blog   Website Mobile Friendly होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपका Blog Mobile Friendly और Responsive होगा तब आपका Blog ज्यादा Better Result देगा। इसके लिए आप Mobile Friendly Theme का Use जरूर करें ।



    ■ Top 10 Blogger Template Downlod Free 2019 Seo Friendly

    Off Page Seo कैसे करें? 


    अगर बात Off Page Seo की जाए तो इसमे वो सारे तरीके आते हैं जिसमे हम अपने Content को अच्छा से Manage करते हैं, अगर आपका Website की Content बढ़िया है तो Visitor के लिए काफी Useful होगा तो आपका Post Search Ingine में जल्द ही रैंक करेगा।
    इसीलिए एक बात का ध्यान रखे आपके अपने Visitor को आप जीतना अच्छा Content देंगे उतना ही Google आपके को Rank  करेगा ।

    Content :- यदि आपके Website में अच्छा और Fresh Content होगा तभी ये Google में Rank करेगा और हा एक बात का ध्यान रखना कभी भी आप दूसरे Blogger की Content को Copy करते हैं तो आपके Post Search Engine से Hide हो सकता है। इसीलिए किसी भी Site से कोई भी Content Cooy न करे।

    Keyword :- Keyword आपके Blog के लिए ज्यादा Useful है इसीलिए Post लिखते समय Keyword का Use जरूर करे । यहाँ पर मैं आपको फ्री Keyword Tool के बारे में बताने जा रहा हु   उसका नाम हौ Google Adword इसमें आप अपने टॉपिक के अनुसार Keyword Search जार सकते हैं।

    Long Tail Keyword :- अगर आप Long Tail Keyword का Use करते हैं तो आपका Post जरूर Rank करेगा इसीलिए जितना हो सके Long Tail Keyword का Use करें ।

    Guest Blogging :- यह एक बहुत ही बढ़िया Platform है इसमें आपको Do-Follow Backlink बनाने का मौका मिलता है। इससे दोनों Blogger को फायदा होता है।


    तो आप सिख चुके है कि Blog Me Seo Kaise Kare , अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो  कृपया कर के इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook , Instagram पर जरूर भेजे|

    No comments

    Please Give Me A Feedback How Did The Articals

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728