Blogger Blog Me Custom Advance Seo Setting Kaise Kare
Blogger Blog Me Custom Advance Seo Setting Kaise Kare ?
इस Tutorial में मैं आपको Blogger के Advance Seo की Setting के बारे में बताने वाला हु जिसका Use करके आपने Site को First Page Rank पर ला सकते हैं
Blogger Blog Me Custom Advance Seo Setting Kaise Kare |
Blogspot Me Seo Setting Kyo Kare?
बहुत से लोगों के मन मे ये सवाल आता होगा कि Blog में Seo Setting करना जारूरी है या नही लेकिन यह पर मैं हमेशा आपको Recomended करूँगा की आप अपने Site के Seo पर ज्यादा ध्यान दे। Blogger Me Custom Seo Setting Enable करना बहुत जरूरी है Google आपके Blog को में सबसे पहले ये Check करता है कि आपका Blog किस Topic पर बना है। तो चलिए मैं आपको Step By Step बताने वाला हु लेकिन उससे पहले आपको इस Post को अच्छे से पढ़ना है तभी आप आगे का Seo Setting का Process के लिए जाए नही , तो आपने अगर कोई भी Setting जरा सा भी Miss कर दिया न तो आपका Site Google से Noindex यानी कि Search Engine से Remove हो जाएगा इसीलिए इस पोस्ट को Carefully पढ़े ।
यह भी पढ़े :-
■ Blog Par Seo Friendly Post Kaise Likhe - Top 10 Tips
Blogspot Blog Me Seo Setting Enable Kaise Kare ?
सबसे पहले आपको अपने Blogger.Com में Login होना है Login होने के बाद Basic वाले Option पर Click कर देना है। अब आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना है।
● Title :- इस वाले Option में आपको Edit का Option मिलेगा आपको उस Edit वाले Option पर Click कर देना है , फिर आप अपने Site के बारे में लिख सकते है जैसे कि मेरा Site Learn Blogging,Wordpress,Seo,Webhosting,Adsence In Hindi Etc ठीक उसी प्रकार आपका Site का Title जो भी हो यहा पर Enter करे फिर Save Changes पर Click कर दें।
Blogspot Blog Me Seo Setting Enable Kaise Kare |
● Description :- इस वाले Option में आपको अपने Site के बारे में लिखना है जैसे कि मेरा Blog Seo, Blogger Design , Wordpress Design And Tips Trick Etc के बारे में है है आपका Blog जिस चीज से Releted हो उसी के बारे में लिखे। फिर उसके बाद Save Changes पर Click कर दें।
Blogger Blog Me Custom Advance Seo Setting Kaise Kare |
● Privacy :- इस वाले Option में आपको दोने Setting को Enable करना है। इसके लिए आपको इस दोने Option पर Yes करना है फिर Save Changes पर Click कर देना है।
Blogger Blog Me Custom Advance Seo Setting Kaise Kare |
● HTTPS :- इस वाले Option में Https Availability को Yes कर देना है और Https Redirect को भी Yes कर देना है। बाकी के नीचे वाले Setting को By Default ऐसे ही छोड़ दें।
Blogspot Blog Me Seo Setting Enable Kaise Kare |
यह भी पढ़े :-
■ Seo Backlink Checker And Competitor Research Tools In Hindi
अब अपको दूसरा Setting Enable करना है इसके लिए आपको Search Preferences पर Click करना है अब आपके सामने नया Page Open होगा ।
● Meta Tags Description:- ये Option आपके Blog के लिए बहुत जरूरी है। इसी से Blog की पहचान होती है, सबसे पहले आपको इस Option में Enable Search Description वाले Option को Yes कर देना है , अब आपको ऊपर दिए गए Description वाला Same चीज यहा पर लिखना है ध्यान रहे 150 Character से ज्यादा Word ना लिखे नही तो ये सेव नही होगा अब आपको Save Changes पर Click कर देना है।
Blogspot Blog Me Seo Setting Enable Kaise Kare |
यह भी पढ़े :-
■ Blog Ke Liye Godady Se Hosting Kaise Kharide
( ये वाले Option को आप Skip कर सकते हैं )
● Error And Redirection
Custom Page Not Found :- इस वाले Option में अगर आप कोई भी Website पर Redirect करवाना चाहते है तो नीचे दिए गए Code को Copy कीजिये और खाली बॉक्स में पेस्ट कर दे और अपने हिसाब से इस Code Edit कर दें जैसे की आपका Blog का नाम इत्यादि फिर Save Changes पर Click कर देना है।
सबसे पहले आप अपने Blogger Site में Login हो जाये इसके बाद Theme पर click करे फिर Edit HTML पर Click कर देना है। अब आपको ये नीचे दिया हुआ Code Copy करना है। और के Just निचे इस Code को Paste कर देना है के Just नीचे Copy किया गया हुआ Code को Paste कर दें।
अब आपको दूसरा Code Copy करना है। ये Code को Copy करने के बाद आपको सबसे पहले Setting में जाना होगा उसके बाद Search Preferences पर Click कर देना है।
अब आपको Custom Page Not Found वाले Option में जाना है Edit पर Click करना है और Copy
किया हुआ कोड को खाली Box में Paste कर दें ।
यह भी पढ़े :-
■ Blogger Blog Me Custom Permalink Kaise Add Kare Full Guide
● Custom Redirect :- इस वाले Option में आपका अगर Blog का कोई भी Post Error 404 आ रहा है तो आप ये वाले Option को अपनाकर Post में आने वाले Error 404 को Fix कर सकते हैं। इसके लिए आपको From में वो Url Copy करके यह पर Paste करना है जिस Post को Open करने पर Error 404 आ रहा है। अब To में आपको वो वला Url डालना है जिसपर आप Redirect करना चाहते हैं फिर Save Changes पर Click कर देना है।
Blogspot Blog Me Seo Setting Enable Kaise Kare |
● Crawlers And Indexing
Custom Robot Text :- इस वाले Option को आप सबसे पहले Enable Custom Robot.Txt Content को Yes कर देना है। इस Process को आप Carefully करे ये बहुत जरूरी है आपके Blog के Page और Post को Index करने में Robot काफी ज्यादा Important है।
सबसे पहले आपको ये Code Copy करना है और पेस्ट कर देना है ध्यान रखे Site Name की जगह आप आपने वेबसाइट का नाम लिखें फिर Save Changes पर Click कर दें।
User-agent: Mediapartners-Google
Disallow:
User-agent:
Disallow: /search
Allow: /
Sitemap: https://www.gulapsha.com/sitemap.xml
Blogspot Blog Me Seo Setting Enable Kaise Kare |
● Custom Robots Header Tags :- ये वाला Option भी आपके Blog के लिए बहुत Important है। सबसे पहले आप Enable Custom Robots Header Tags वाले Option को Enable करें फिर Home Page वाले Option में all और noodp Select करना है। Archive And Search Pages इसमे आपको noindex और noodp ऑप्शन Select करना है। फिर आपको Default For Posts And Pages इसमे आपको all और noodp वाले Option Select करना है। अब Finally आपको Save Changes पर Click कर देना है।
Blogspot Blog Me Seo Setting Enable Kaise Kare |
यह भी पढ़े :-
■ Blog Me Seo Kaise Kare - Blogger Seo Tips
तो आप सिख चुके है कि Blog Blogger Me Advanced Seo Kaise Kare अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो कृपया कर के इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook , Instagram , Twitter पर जरूर भेजे|
No comments
Please Give Me A Feedback How Did The Articals