Blog Par Seo Friendly Post Kaise Likhe-Top 10 Tips
Blogspot Blog Me Seo Friendly Artical Kaise Likhe - Top 10 Tips
हेलो Friends आज के इस टॉपिक में मैं आपको बताऊंगा की Blogger Blog Me Seo Friendly Artical Kaise Likhe. बहुत से लोगो को Post लिखना पता होगा लेकिन उसे अच्छे से Seo करने के बारे में जानकारी नही होता है। हर एक नया Blogger यही चाहता है कि उसका Post Artical अच्छे से Google में रैंक करे लेकिन उसके लिए आपको अपने Post को Seo Friendly बनाना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास कोई Website है नया हो या पुराना अगर आप उस Site को अच्छे से Seo करेंगे तो आपका पुराना Site का Post भी Google में Rank करने लगेगा लेकिन इसके लिए आपका Artical User Friendly होना बहुत जरूरी है। तो चलिए अपने Topic की ओर चलते हैं।
Blog Par Seo Friendly Post Kaise Likhe - Top 10 Tips |
यह भी पढ़े :-
■ Blogger Blog Me Custom Advance Seo Setting Kaise Kare
Blogger Blog Par Seo Friendly Post Kaise Likhe - Top 10 Tarike
1. Post Title :- Post Title उसे कहते है जिसमे आप अपने Post Title पहले 30 से 35 Character में लिखते हैं।
Blog Par Seo Friendly Post Kaise Likhe - Top 10 Tips |
अगर आप चाहते है कि आपका Post Seo Friendly हो जाये तो आपको सबसे पहले अपने Post Title में वो Keyword लिखे जिस Topic पर आप Post लिख रहे हों। आपकी Post को Seo करने के लिए ये बहुत ही Important है। आप अपने Title में 1-2 Keyword Use कर सकते हैं और हाँ Title में ये जरूर लिखे जैसे कि :- Top 10 Tips , Most , Steps Etc ऐसा लिखने से आपके Blog पर Click और Visitor बढ़ने की संभावना ज्यादा रहती है क्योंकि ज्यादातर लोग ऐसी ही Keyword पर Click करना ही पसंद करते हैं। इसीलिए मेरा Recomendation ये है कि आपके अपने Post Title पर जरूर ध्यान दे और ज्यादा Attractive Title लिखें।
2. Post Description :- ये वो Description होता है जब आप Google में कोई भी Post Search करते हैं तो उसके Title के Just नीचे Post Link और कुछ Word दिखते है उन्हें Post Description कहते हैं।
Blog Par Seo Friendly Post Kaise Likhe - Top 10 Tips |
अगर आप कोई भी पोस्ट लिखते है तो सबसे पहले Post Title से करिये इससे क्या होता है जब कोई Post को Search करता है तब बहुत से Visitor Description को ही देखकर Click करते हैं। अगर मेरे मानो तो ये भी बहुत जरूरी है Seo के लिए।
3. Image :- जब भी आपके अपने Blogger Site के Post में कोई भी Image Upload करते है तो सबसे पहले आपको इस Image को ये चेक करना है कि कही वो Image Copiright तो नही है। इसके लिए एक उपाय है आप अपने Post में Image लगाने के लिए image को अच्छे से Edit , Rename करे फिर आप उसे Blog Post में Add कर सकते हैं। बहुत से ऐसे Blogger होते हैं जो अपने Site में Image तो Upload कर देते हैं लेकिन उसका Seo करना नही जानते आपका जो भी Image हो उसको अपने Title के नाम Rename कर दे ।
यानी आपका जो भी Post Title का नाम होगा उस नाम को आप इमेज नाम के जगह पर Post Title का नाम लिख दें।
यह भी पढ़े :-
■ Seo Backlink Checker And Competitor Research Tools In Hindi
4. Post Image Alt Tag :- अपने तो Post में Imgae लगाना सिख लिया लेकिन रुको क्या आपको पता है कि Image में Alt Tag और Title Tag देना बहुत ही Important है।
Blog Par Seo Friendly Post Kaise Likhe - Top 10 Tips |
अगर आप अपने पोस्ट इमगै में Alt Tag और Title tag देते हैं तो Google आपके Post को Achhi तरह से Track यानी Search कर लेता है जिससे आपके Post अच्छे से Rank में आ जाते हैं।इसमे आप अपने Post से Releted Keyword ही डाले इससे आपका Post Image Seo Ready हो जाएगा।
5. Releted Post :- जब आप Blogger में कोई भी Post लिखते है तब Visitor को एक Post से दूसरे Post में Transfer करने के लिए Releted Post लगना बहुत जरूरी है इसे आप Internal Linking भी कह सकते हैं।
Blog Par Seo Friendly Post Kaise Likhe - Top 10 Tips |
इसे कोई भी Visitor एक Post से दूसरे Post पर आसानी से जा सकता है जिससे आपके Site पे Bounce Rate , Traffic और Timing जायदा बढ़ता है। जब भी आप कोई New Blog Post लिखते है तब उससे Releted Keyword जरूर Use करे ।
6. Keyword :- Blogger Post को Top Search Result में लाने के लिए Keyword Add करना बहुत जरूरी है। अब आप सोच रहे होंगे कि Keyword कहा से लाये तो आपको मैं बता देना चाहता हु की Google Keyword Planner Tool का उपयोग फ्री में कर सकते हैं। जब भी आप कोई भी Post लिखते हैं तो सबसे पहले आप उस Keyword को Google Keyword Planner Tool में जाके Search कीजिये तभी आप उस Keyword को अपने Post के अंदर Add कर कीजिये जब आप पहला Paragraph और दूसरा Paragraph लिखते है तो इनके बीच मे Keyword को जरूर Add करे।
यह भी पढ़े :-
7. Heading :- जब आप कोई भी Post लिखते है तो उस Paragarph को समझने के लिए हमे Title Use करते हैं उन्हें Heading कहते हैं।
Blog Par Seo Friendly Post Kaise Likhe - Top 10 Tips |
इसमे आपको H1 से लेकर H4 तक टोटल 4 Heading होती है इसको आप अपने जरूरत के हिसाब से Use कर सकते हैं। अगर आप Heading Tag Use करते हैं तो Visitor को समझने में काफी आसानी होती है और Site की Ranking भी बढ़ती है। अगर आप अपने Site में Heading Tag Use नही करते है तो Post को Google में Rank करवाना बहुत ही मुश्किल है। इसके अलावा आप Post में Bold, Italic , Underline, Text Colour, Text Background Colour उसे कर सकते हैं। इससे आपका Post ज्यादा Attractive दिखता है।
8. Blog Post Sharing :- जब आप Post लिख लेते हैं तो Post को Social Media जैसे की :- Facebook , Twitter , Instagram , Whatsapp जरूर Share करे ताकि आपके Blog पर ज्यादा Visitor आ सके इससे आपके साइट में Off Page Seo है जो कि अच्छा है। इससे आप कई Social Media पर Post को Share करके अपने DA और PA बढ़ा सकते हैं। इससे आपका पोस्ट Ranking बढ़ जाता है।
यह भी पढ़े :-
9. Permalink :- जब आप कोई भी Post लिखते है तो उसका Permalink Automatic Generate हो जाता है पर वो Permalink Seo के लिए Better नही होता होता है इसीलिए आप अपने Blog Post का Permalink Manually Generate करना पड़ेगा.
Blog Par Seo Friendly Post Kaise Likhe - Top 10 Tips |
इसमे आप Keyword Use कर सकते हैं। और है एक बात का ध्यान रखे जब आप कोई भी Permalink Manually Generate करते है तब ये Permalink Post Title से Match होनी चाहिए।
यह भी पढ़े :-
■ Blog Me Seo Kaise Kare - Blogger Seo Tips
10. Post Lenth :- जब भी आप कोई भी Post लिखे तब एक बात का जरूर ध्यान रखें Post की Lenth 800 से लेकर 900 Character तक होना चाहिए
Blog Par Seo Friendly Post Kaise Likhe - Top 10 Tips |
अगर आपक Post 800 या 900 Character के नीचे होगा तो वो Post Google में Rank करने की संभावना कम हो जाती है या फिर ये Post कभी Rank ही नही हो पाती है. कोशिश करे की आप अपने Blog Post को 1000 Word तक लिखे इससे आपका Blog Google में जल्दी Rank करेगा.
Important :- Post को लांबा लिखने के चक्कर मे कुछ फालतू चीजे बिल्कुल भी ना लिखे जो जरूरी है उसी के बारे में लिखे।
तो आप सिख चुके है कि Blogspot Me Seo Friendly Post kaise Likhe अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो कृपया कर के इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook , Instagram , Twitter पर जरूर भेजे|
Ok Bro
ReplyDeleteAap Ye Post PadhiyeBlogger Me Custom Advance Seo Setting Kaise Kare
ReplyDelete