Backlink Kya Hai High Quality Backlink Kaise Banaye
Backlink Kya Hai High Quality Backlink Kais Banaye?
Hello Friends आज के इस Topic में हम High Quality Backlink Kaise Banaye इसके बारे में बताने वाले हैं।
यदि आप एक Blogger हैं तो ये Post आपके लिए है। अगर आपका Blogger Website पर Traffic नही आ रहा है.
Backlink Kya Hai High Quality Backlink Kais Banaye |
तो आपको Blog Website पर Seo करने की जरूरत है जैसा कि दोस्तो आप जानते ही होंगे कि Seo तीन प्रकार के होते है On Page Seo, Off Page Seo और On Site Seo लेकिन बहुत से ऐसे Blogger होते हैं जो On Page Seo और On Site Seo पर ज्यादा ध्यान देते है लेकिन Off Page Seo पर बिल्कुल भी ध्यान नही देते हैं। आपके ब्लॉग में Off Page Seo उतना ही जरूरी है जितना कि On Page Seo, इसीलिए आपका साइट Rank नही करता है अगर आप अपने Site में High Quality Do-Follow Backlink बनाएंगे तो आपके Site पे Traffic आना शुरू हो जाएगा तो चलिए इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुवे अपने Topic की ओर चलते हैं।
■ Top 10 Best Free Keyword Research Tools In Hindi
Backlink क्या है?
Backlink एक तरह का External लिंक है जो किसी और साइट से Visitor आपकी साइट पर आते हैं। जैसे कोई मेरा साइट पर आपके साइट का लिंक पर Click करता है तो हमारे साइट से आपको Backlink मिलेगा। मतलब मेरा कहने का तात्पर्य यह हुआ कि Backlink उन लिंक को कहते है, जिन पर क्लिक करके Visitor दूसरी वेबसाइट पर पहुच जाते हैं एक पेज से दूसरे पेज तक आसानी से पहुच जाते है उसे Backlink कहते हैं।
यह भी पढ़े :-
■ Top 12 Best Free Online Backlink Checker Tools In Hindi
Backlink कितने प्रकार के होते हैं?
यहा पर मैं आपको Backlink के Point के बारे में बता दे रहा हु जिससे आपको आसानी से समझ मे आ जाये लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखा जाए जब भी आप किसी Site पर Backlink बनाते हैं तो उसका DA (Domain Authority) और PA (Page Authority) जरूर Check करे ।
1. Link Juice :- ये वो लिंक होते हैं जब आप अपने Blog Post , Page को Hyperlink करते हैं तो Googleboot उन Link को Follow करता है और वह Link आपके Website तक पहुचता है उसे Link Juice कहते हैं।
2. High Quality Links :- ये वो Link होता है जो किसी High Quality Website से Backlink मिलता है जिसका Domain Authority और Page Authority ज्यादा हो जैसे अगर आपके साइट पे Wikipedia साइट से Backlink मिलता है तो Use हैम High Quality Backlink कहते हैं।
3. Low Quality Links :- ये वो Link होते हैं जब आपके Site पर कोई Spam,Trash, या किसी Adult Site से आपके Site पे Visit करता हूं तो उसे Low Quality Links कहते हैं।
4. Internal Links :- ये वो Link होते हैं जो हम अपने Blogger Post में किसी भी दूसरे Post का Link Add करते हैं उन्हें Internal Links कहते हैं
5. External Links :- ये वो Link होता है जब हम किसी दूसरे Website की Link को अपने Site में Add करते हैं तो उसे हैम External Links कहते हैं।
6. Anchor Text :- ये वो Link होते हैं जब कोई भी Visitor आपके Site के Text को किसी दूसरे Site से Copy करता है और Search करके आपके Website तक पहुँच जाता है उसे Anchor Text कहते हैं।
यह भी पढ़े :-
■ Blogspot Blog Me Seo Friendly Artical Kaise Likhe - Top 10 Tips
वैसे तो Backlink दो प्रकार के होते हैं Do-Follow Backlink और No-Follow Backlink चलिए इनके बारे में विस्तार से बताता हूँ।
1. Do-Follow Backlink :- ये वो Backlink होते हैं जो किसी एक Website से दूसरे Website में जाने के लिए रास्ता देता है इसी को Do-Follow Backlink कहा जाता है Do-Follow Backlink आपके Site को Rank और Search Engine से Traffic लाने में काफी मदद करता है। इसके लिए आप इस Tag का इस्तेमाल कर सकते है।
Blogger Me Custom Advance Seo Setting Kaise KareClick Here
ReplyDelete