Blogger Ke Liye Disclaimer Page Kaise Banaye
Blogger Ke Liye Disclaimer Page Kaise Banaye
जब आप कोई नया Blog बनाते हैं और आप उसमे अच्छे अच्छे Post भी लिखते हैं अगर आप चाहते है कि Visitor आपके Post के पढ़े आपके बारे में जाने तो ये Post आपके लिए है।
बहुत से ऐसे Blogger होते हैं जो कि पैसे कमाने के लिए Blog बनाते हैं या लोगों की Help करने के लिए लेकिन अगर आप पैसे कमाने के लिए Blog बनाते हैं.
Blogger Ke Liye Disclaimer Page Kaise Banaye |
तो आपके Blog में Disclaimer Page होना बहुत ही जरूरी है आपको पता होगा कि ज्यादातर Blogger एक ही Ad Network का Use करते हैं जिसका नाम है Google Adsence ये एक Popular याद Network है लगभग सारे Blogger इसी Ad Network का Use करते हैं अगर आप Google Adsence के लिए Apply करते है तो सबसे पहले आपके Blog में About Us, Contact Us, Disclaimer, Term And Condition Page होना बहुत ही जरूरी है तभी आप Google Adsence का Approval ले पायेंगे।
Blog Me Disclaimer Page Kyo Banaye ?
जैसे कि Friends मैने आपको पहले ही बता दिया है अगर आप Google Adsence का Approval लेना चाहते हैं तो आपको अपने Blogger Site में Disclaimer , About Us , Contact Us और Term And Condition Page बनाना बहुत ही जरूरी है इस Page को बनाने से आपको ये फायदा होगा कि जो New Visitor होते हैं उनको आपके Blog के सारे Term And Condition मालूम हो जाते हैं और वो आपके बनाये गए Rule को Follow करते हैं।
यह भी पढ़े :-
■ Top 10 Free Keyword Research Tools In Hindi
Blogger Me Disclaimer Page Kaise Banaye Step By Step
1. सबसे पहले आप Free Online Disclaimner Generater Tool वाली Website Easyriver.Com पर जाए .
2. अब आपको कुछ इस तरह के Page देखने को मिलेगा इसमे आपको नीचे दिए गए Step को अच्छे से Follow करना है।
Blogger Ke Liye Disclaimer Page Kaise Banaye |
1. Site Name :- इसमे अपने साइट का नाम लिखे जैसे कि मेरा साइट का नाम है Gulapsha.com तो मैंने यहाँ पे Site नाम Enter कर दिया.
2. Company Name :- इस वाले Option में आप अपने Company का नाम लिखे अन्यथा आप अपना Site का नाम लाख सकते है.
3. Country :- यहां पे आप अपना Country Select कर सकते है
4. Email Address :- इस वाले Option में अपना Email Address add करे जिससे Visitor आपसे Contact कर सके.
यह भी पढ़े :-
■ Blogger Blog Me Custom Advance Seo Setting Kaise Kare
3. अब आपके Make My Disclaimer वाले Option पर Click कर देना है इसको करने के बाद आपको नया Page खुलेगा वो Page आपके Blog का Disclaimer का होगा आप आपको ये सारे Text को Copy करना है और अपने Blog के Pages में इसे पेस्ट कर दे
Blogger Me Disclaimer Page Kaise Banaye Step By Step |
यह भी पढ़े :-
■ Top 12 Best Free Online Backlink Checker Tools In Hindi
4. इसके लिए सबसे पहले आप Blogger.Com में जाये और Login करे Login करने के बाद आपके सामने ऐसा पेज नजर आएगा.
Blogger Me Disclaimer Page Kaise Banaye Step By Step |
5. अब आपको Page वाले Option पे Click कर देना है फिर आपको New Pgae वाले Option पर Click कर देना है.
Blogger Ke Liye Disclaimer Page Kaise Banaye |
यह भी पढ़े :-
■ Backlink Kya Hai High Quality Backlink Kais Banaye?
5. अब आपको Copy किया गया Code को इस खाली जगह में Paste कर देना है और Publish पर Click कर देना है. अगर इसमें कोई Error अत है तो आपको Fix वाले Option पर Click कर देना है .
Blogger Ke Liye Disclaimer Page Kaise Banaye |
तो आप सिख चुके है कि Blog Me Disclaimer Page Kaise Banaye जाते हैं. अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो कृपया कर के इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook , Instagram , Twitter पर जरूर भेजे|
Fail download
ReplyDeletekya problem aa raha hai bhai
Delete