Contact Us Form Kaise Banaye Blog Ke Liye
Blogger Me Contact Us Page Kaise Banaye
Hi Friends आज के इस Topic में हम बात करने वाले है Blogger Website के Contact Us Page के बारे में अगर आप एक ब्लॉगर है और आपका एक खुद का Website है तो आपको अपने Blogger में Contact Us Page लगाना जरूरी है.
Contact Us Form Kaise Banaye Blog Ke Liye |
अब बात आती है क्या ये Contact Us Page लगाना जरूरी है जी हाँ मान लीजिये कोई भी Visitor आपके Site पे Daily Visit करता है लेकिन आप अपना Email Id किसी को भी नही बताते है तो अगर उस Visitor को कोई Problem हो तो वो आपसे Direct Contact Us से बात कर सकता है। अगर आप एक बार अपने Website में Contact Us Page लगाते हैं तो आपको बार बार अपना Email Id किसी को देने की जरूरत ही नही पढ़ेगी तो चलिए चलते है अपने टॉपिक की ओर इसमे आपको ज्यादा Coding करने की जरूरत नही है मैं नीचे वो Code दे दूँगा.
यह भी पढ़े :-
■ Blog Banane Ke Bad Google Adsense Ke Liye Kab Aur Kaise Apply Kare
Blogger Me Contact Us Page Kaise Banaye ?
1. सबसे पहले आपको अपने Blogger.Com में Login करना है Login होने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा Page देखने को मिलेगा.
Contact Us Form Kaise Banaye Blog Ke Liye |
Blogger Me Contact Us Page Kaise Banaye |
3. अब आपके सामने कुछ ऐसा Interface देखने को मिलेगा आपको केवल New Page वाले Option पर Click कर देना है।
Contact Us Form Kaise Banaye Blog Ke Liye |
यह भी पढ़े :-
4. अब आपके सामने कुछ ऐसा Page देखने को मिलेगा यह पर आपको Page Title में Contact Us लिखना है फिर आपको इस HTML वाले Option ओर Click कर देना है।
Contact Us Form Kaise Banaye Blog Ke Liye |
5. अब आपको क्या करना है इसमे पहले से मौजूद सभी कोड को हटा देना है और नीचे दिए गए Code को Copy करना है और यहां पर Paste कर देना है। Paste करने के बाद आपको Compose वाले Option पर Click कर देना है
Code का Link यहाँ है :- यहाँ से Code को Copy करें
Blogger Me Contact Us Page Kaise Banaye |
यह भी पढ़े :-
6. अब आपको Right Side में Option पर Click कर देना है यह पर आप Reader Comment में "Don't Allow वाले Option पर Click कर देना है फिर Done पर Click कर देना और Last में Publish कर देना है।
Blogger Me Contact Us Page Kaise Banaye |
ठीक इसी प्रकार आप अपने साइट में Privacy Policy बना सकते है इसके लिए आपको इस Site पे जाना होगा Privacy Policy Generator यहा पर आपको कुछ Form भरना है और Generate कर लेना है और उस Text को अपने Blogger के पेज में Add कर देना है।
यह भी पढ़े :-
ठीक उसी प्रकार About Us का Page बना सकते है इसके लिए आपको इस Site पे जा जाना होगा About Us Page Generator Tools
और कुछ Details Fill करना होगा जैसे की आपका Site का नाम और Email Address Etc फिर आपको See Your Page Now पर Click कर देना है।
तो आप सिख चुके है कि Blogger Me Contact Us Page Kaise Banaye अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो कृपया कर के इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook , Instagram , Twitter पर जरूर भेजे|
No comments
Please Give Me A Feedback How Did The Articals